CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बलरामपुर में गिरे ओले, कहीं जमकर हुई बारिश

CG Weather: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए है. वहीं बलरामपुर में ओले गिरे है. इसके साथ ही सूरजपुर में झमाझम बारिश हुई है.
CG Weather

CG Weather: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए है. वहीं बलरामपुर में ओले गिरे है. इसके साथ ही सूरजपुर में झमाझम बारिश हुई है.

बलरामपुर में गिरे ओले, सरगुजा में हुई बारिश

सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. इतना ही नहीं बलरामपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. इसी के साथ ही संभाग के सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई. बारिश से इलाके में भीषण गर्मी से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- CG News: IIM में लगेगी छत्तीसगढ़ के विधायकों की क्लास, 2 दिन की होगी ट्रेनिंग

मौसम वैज्ञानिक ने कही ये बात

मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी, का कहना है कि आज की स्थिति में सिनॉप्टिक सिचुएशन अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ से लेकर नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक तक द्रोणिका विस्तारित है यह प्री मानसून सीजन का मुख्य कारक है. कल और आज छत्तीसगढ़ से यह द्रोणिका गुजर रही है इस वजह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है. इसका असर सिर्फ दो दिन तक रहने की संभावना है. इसके कारण अधिकतम 2 से 4 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है.

रायपुर में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल रहने की संभावना है। इसी के साथ ही आज कई इलाकों में और बारिश होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें