CG Weather: साइक्लोन “फेंगल” का असर जारी, प्रदेश में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार
CG Weather: साइक्लोन “फेंगल” के प्रभाव से रविवार को दिनभर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. रायपुर समेत कई जगहों में हल्की बारिश हुई. इसके कारण दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
‘फेंगल’ का असर अब भी जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर होकर गहन अवदाब में तब्दील हो गया है, लेकिन इसका असर अब भी जारी है. आज भी भी सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि शनिवार से ही प्रदेश के जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह के समय हल्का घना कोहरा भी दिखाई पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Raipur में 260 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश
बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. राजधानी में शाम को रुक-रुक कर फुहारें पड़ीं, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Durg News: शराब के नशे में घर पहुंचा पति, झगड़े के बाद पत्नी ने हथौड़े से की हत्या
चार दिसंबर से दिखेगा सर्दी का और प्रकोप
मौसम विज्ञानी गायत्रीवाणी कांची भोटला ने बताया कि 4 या 5 दिसंबर के बाद से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है.