CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में इन इलाक़ों में बारिश
CG WEATHER: नवंबर के आखिरी दिनों में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही छत्तीसगढ़ में भी ठंड का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तापमान 8 डिग्री तक पहुंच चुका है, वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है. अब छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरे अवदाब बना हुआ है. जिसकी तीव्रता अगले 12 घंटो में बढ़ने की सम्भावना है तथा इस क्षेत्र के उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर उत्तरी तमिलनाडु एवं पुडुचेरी तट से गुजरने की सम्भावना है.
जानिए छत्तीसगढ़ में कब बारिश होगी
मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहां है कि इन स्थितियों में 30 नवम्बर से छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है. 29 नवम्बर से छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की सम्भावना है. 30 नवम्बर से छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में प्रातः काल में कोहरा छाए रहने व तत्पश्चात आकाश आंशिक मेघमय रहने की सम्भावना है.
जानिए मौसम के परिवर्तन होने की वजह
मौसम विभाग की माने तो एक गहरे अवदाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है तथा उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर 30 नवम्बर को उत्तरी तमिलनाडु एवं पुडुचेरी तट से गुजरने की सम्भावना है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में नमी का प्रवेश हो रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन अगले दो दिनों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है.