CGPSC Result: नौकरी के साथ पढ़ाई कर मृणमयी शुक्ला बनी सेकेंड टॉपर, डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना हुआ पूरा
CGPSC Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में बिलासपुर के नर्मदा नगर निवासी और सिम्स के डॉक्टर नियल तिवारी की पत्नी मृणमयी शुक्ला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मृणमयी अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. यह उनका छठा प्रयास था. वर्तमान में वे राज्य वित्त सेवा में पदस्थ हैं.
नौकरी के साथ पढ़ाई कर मृणमयी शुक्ला बनी सेकेंड टॉपर
मृणमयी ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनना उनका सपना था, जो अब पूरा हो गया है. नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने खाली समय का पूरा उपयोग करते हुए पूरी फोकस के साथ तैयारी की. लगातार परीक्षा देने के कारण उन्हें पैटर्न का अनुभव हो गया था, जिससे अंतिम रिविजन में मदद मिली. पीएससी 2023 के लिए कुल 703 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 3597 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था, जिसमें से 703 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. परीक्षा कुल 243 पदों के लिए आयोजित की गई थी, और अब मेरिट सूची जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- 37 साल बाद इतना ठंडा हुआ Ambikapur, 12 दिनों से तापमान 10 डिग्री से नीचे, आने वाले दिनों में जमेगा बर्फ
रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर रहे
टॉप-10 की सूची में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर रहे. मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर रहीं, जबकि आस्था शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया. इनके अलावा किरण राजपूत चौथे, नंदिनी पांचवें, सोनल यादव छठे, दिव्यांश सिंह चौहान सातवें, सशांक कुमार आठवें, पुणीत राम नौवें, और उत्तम कुमार दसवें स्थान पर रहे. गौरतलब है कि मृणमयी पूर्व में वित्त अधिकारी और अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी सहित कई अन्य पदों पर चयनित हो चुकी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है.