Chhattisgarh: पूजा के बाद खोला रस मलाई का पैकेट तो चलने लगे कीड़े, फोटो हुई वायरल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिवाली के त्योहार पर मिठाई दुकान संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर की महेश स्वीट्स की दुकान से एक ग्राहक ने त्योहार के मौके पर रस मलाई समेत कई मिठाइयां खरीदी. घर जाकर पूजा करने के बाद जब रस मलाई का पैकेट खोला तो उसमें कीड़ा निकला. ग्राहक ने इसकी फोटो खींच सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलने पर अब खाद्य विभाग की टीम ने एक्शन लिया और सैंपल को जांच के लिए भेजा है.
रस मलाई में निकला कीड़ा
जानकारी के मुताबिक मामला 31 अक्टूबर का है. बिलासपुर जिले के तारबाहर में रहने वाले विशाल शर्मा ने महेश स्वीट्स दुकान से कुछ मिठाइयां ली थीं. त्योहार होने के कारण उन्होंने रस मलाई के साथ कई और मिठाई खरीदी. घर आने के बाद उन्होंने पूजा की. इसके बाद जैसे ही रस मलाई का पैकेट खोला तो उसमें कीड़े नजर आए.
सोशल मीडिया पर की शिकायत
मिठाई में कीड़े देखने के बाद विशाल ने तुरंत इसकी फोटो खींची. साथ ही दुकान संचालक को भी जानकारी दी, लेकिन उनकी तरफ से विशाल को संतुष्ट जवान नहीं मिला. ऐसे में विशाल ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए खाद्य विभाग से शिकायत की.
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी कार, 8 लोगों की मौत
कलेक्ट किए गए सैंपल
मिठाई में कीड़े की शिकायत के बाद अब खाद्य विभाग की टीम ने महेश स्वीट्स पर एक्शन लिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंचे. यहां से सैंपल कलेक्ट किए और जांच के लिए रायपुर भेजा है.
लगातार कार्रवाई जारी
त्योहारों को देखते हुए प्रदेश भर में खाद्य विभाग एक्टिव है. जिले की 21 मिठाई दुकानों पर विभाग की टीम ने जांच भी की थी. वहीं, बता दें कि महेश स्वीट्स पर पहले भी खराब क्वालिटी की मिठाई और मिलावटी खाद्य पदा को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. कुछ समय पहले ही दुकान पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड