Kanker Encounter: सुरक्षा जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, शव बरामद

Kanker Encounter: 2 फरवरी से कांकेर नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. जिसमें सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हुआ है. जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.
chhattisgarh

पुलिस-नक्सल मुठभेड़

Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहा है. वहीं 2 फरवरी से कांकेर नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. जिसमें सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हुआ है. जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.

कांकेर मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

2 फरवरी से कांकेर नारायणपुर जिले की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का ऑपरेशन जारी है. 2 तारीख को 12.30 बजे पहली बार जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया. शव के पास से एक SLR राइफल और नक्सल सामग्री बरामद की गई है. जिसके बाद लगातार इलाके में सर्च अभियान जारी है.

31 जनवरी को 8 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान तोड़का इलाके में शनिवार सुबह नक्सलियों और संयुक्त सुरक्षाबल की टीम के बीच फायरिंग हो गई. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए थे. सभी मृत 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे.

1000 जवान सर्च ऑपरेशन

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी के 1000 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- CG Board: 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब शुरू होगी परीक्षा

16 नक्सली ढेर

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर के पास गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. करीब 62 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हुए थे.

जनवरी में अब तक 48 नक्सली ढेर

  • 3 जनवरी- गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर
  • 4 जनवरी- अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर
  • 9 जनवरी- बीजापुर में 3 नक्सली ढेर
  • 12 जनवरी- बीजापुर में 5 नक्सली ढेर
  • 16 जनवरी- बीजापुर में 18 नक्सली ढेर
  • 21 जनवरी- गरियाबंद में 16 नक्सली ढेर

ज़रूर पढ़ें