लाल आतंक पर बड़ा प्रहार: 23 घंटे चली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, सफलता पर अमित शाह ने कही बड़ी बात
गृहमंत्री अमित शाह
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वहीं कल बीजापुर में इस साल की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई. 23 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं गृहमंत्री अमी शाह ने नक्सल मुक्त भारत को लेकर बड़ी बात कही है.
23 घंटे चली मुठभेड़, वापस लौटे जवान
बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच 23 घंटे तक मुठभेड़ चली. इसमें 12 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ स्थल से एक SLR और बीजीएक समेत अन्य हथियार बरामद किये गए हैं.
3000 हजार से ज्यादा जवान रहे शामिल
बता दें कि दक्षिण बस्तर क्षेत्र में कुख्यात नक्सली हिड़मा समेत सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सलियों की होने की सूचना के बाद इस बड़े अभियान को चलाया गया. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के 3 हजार से अधिक जवानों को नक्सलियों के सबसे कोर क्षेत्र में उतारा गया. जिन्होंने पूरे जंगल को घेर लिया.
‘नक्सलमुक्त भारत’ दिशा में बढ़ रहे आगे – गृहमंत्री अमित शाह
नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और मोदी सरकार इसे समाप्त करने के लिए संकल्पित है. कल बीजापुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की। मोदी सरकार ‘नक्सलमुक्त भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलमुक्त होकर रहेगा.
नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर ही रहेंगे – CM विष्णु देव साय
वहीं, विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.