क्या आपके खाते में नहीं आई महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त? तो फटाफट करें ये काम

महतारी वंदन योजना
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना की 17 किस्त जारी कर दी है. इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है.
महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी
1 जुलाई को राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है. महिला व बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है. जून से इस माह योजना से लगभग सात हजार महिलाएं कम हो गई हैं और उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. जून में 69,30,041 महिलाओं को राशि जारी की गई थी. इस माह 69,23,167 को राशि जारी की गई है.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
आपका नाम महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, यह आप खुद भी चेक कर सकती हैं. महतारी वंदन योजना के ऑफिशियल पेज लाभार्थियों का पूरा डाटा उपलब्ध है। इसके लिए आपके पास लाभार्थी कोड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप Beneficiary Status List पर क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं.
इस वजह से खाते में नहीं आते पैसे
- बैंक अकाउंट ब्लॉक या फ्रीज हो जाना
- KYC डॉक्यूमेंट लंबित होना
- बैंक से ट्रांजेक्शन की लिमिट पार हो जाना
- बैंक खाताधारक का निधन हो जाना
- ऐसे ग्राहक जिन्होंने बैंक से लंबे समय से संपर्क न किया हो
फटाफट करें ये काम
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए, अगर आपका आधार एक्टिव नहीं है तो आपको नजदीक के आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां से बायोमैट्रिक फिर से कराकर आपको इसे एक्टिव कराना होगा. अन्य समस्याओं के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.