Bijapur Naxal Encounter: कौन थे बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 2 जवान? जानकारी आई सामने

Bijapur:  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए है. जिनकी बलौदाबाजार और बालोद के निवासी के रूप में पहचान हुई है.
bijapur Encounter

शहीद वासित रावटे और नरेश कुमार ध्रुव

Bijapur Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए है. जिनकी बलौदाबाजार और बालोद के निवासी के रूप में पहचान हुई है.

बलौदाबाजार के नरेश ध्रुव हुए शहीद

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद 2 जवानों में एक जवान बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के गुर्रा गांव के निवासी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव है. जो स्पेशल टास्क फोर्स(STF) में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.

बालोद रहने वाले थे वासित रावटे

वहीं नक्सली मुठभेड़ में शहीद दूसरे जवान वासित रावटे की बालोद जिले के फागुनदाह गांव का रहेंगे वाले के रूप में पहचान हुई है. शहीद जवान स्पेशल टास्क फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. वहीं जवान वासित के शहीद होने की खबर सुनकर गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने की संभावना,यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, जानिए आपके राज्य का हाल

जवानों को दिया जाएगा “गार्ड ऑफ ऑनर”

बता दें कि नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को आज रक्षित केंद्र बीजापुर में “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया जाएगा.

कल मुठभेड़ में 31 नक्सली हुए थे ढेर

कल बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर बीजापुर मुख्यालय लाया गया.

ये भी पढ़ें- Bijapur मुख्यालय लाया गया मारे गए नक्सलियों का शव, पहली बार MI 17 हेलिकॉप्टर का हुआ इस्तेमाल

रॉकेट लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ.

ज़रूर पढ़ें