Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट की चपेट में आए 2 ग्रामीण, एक गंभीर रूप से घायल
Chhattisgarh News: थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत आधी रात को गुफा गांव व ताड़ेलवाया सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से 39 साल का ग्रामीण जुरु राम कतलामी घायल हो गया, वहीं ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है.
Chhattisgarh News: थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत आधी रात को गुफा गांव व ताड़ेलवाया सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से 39 साल का ग्रामीण जुरु राम कतलामी घायल हो गया, वहीं ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है. ग्रामीण अपने छोटी मां के कफन दफन कर गांव सालेपाल से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार जा रहे थे. इसी दौरान विस्फोट होने से हादसा हुआ.
घायलों का इलाज जारी
घायल पुरुष व महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बारसूर में प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है. एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने इसकी पुष्टि की है.