Chhattisgarh: नारायणपुर-दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में घायल 3 और नक्सलियों की मौत, अब तक 34 नक्सली हुए ढेर
Chhattisgarh News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर थुलथुली में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या अब 34 हो चुकी है. बता दें कि मुठभेड़ में घायल 3 और नक्सलियों की मौत हो चुकी है. गवाड़ी और थुलथुली के जंगलों में नक्सलियों की अंत्येष्टि की जाएगी. इस मुठभेड़ में 8 से 10 नक्सली घायल हुए थे, घायल नक्सलियों को उपचार नहीं मिल पा रहा था. इसमें कमांडर कमलेश के भी घायल होने की प्रबल संभावना है, वहीं 6-7 नक्सलियों की स्थिति अभी भी गंभीर है.
4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली हुए थे ढेर, अब 3 और की मौत
छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर शुक्रवार को राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ, जहां सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे. यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमा क्षेत्र में हुई, जहां ओरछा थाना क्षेत्र के नेंदुर और थुलथुली गांवों के बीच जंगल में दो घंटे तक लगातार गोलीबारी चली. फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान में पहली बार एक ही मुठभेड़ में LMG, AK-47, इंसास और SLR जैसी अत्याधुनिक बंदूकें बरामद की गई हैं. वहीं अब मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोंडागांव में ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार 3 युवक, 2 की मौके पर मौत, 1 ने अस्पताल में तोड़ा दम
IG सुंदरराज पी बोले- आगे भी चलेगी कार्रवाई
बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया था कि इस मुठभेड़ में अब तक के शिनाख्त नक्सलियों में 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली ढेर हुए थे, DSP लेवल के जबांज जवानों के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने आगे कहा कि सफलता ऐतिहासिक रही और आगे भी ऐसे कार्रवाई जारी रहेगी. इस अभियान में पहली बार एक ही मुठभेड़ में LMG, AK-47, इंसास और SLR जैसी अत्याधुनिक बंदूकें बरामद की गई हैं.