Chhattisgarh: बीजेपी कार्यालय में अजय जामवाल और कांग्रेस दफ्तर में PCC चीफ दीपक बैज ने फहराया झंडा
Chhattisgarh News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया. PCC चीफ दीपक बैज ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ध्वजारोहण किया.
बीजेपी कार्यालय में अजय जमवाल ने फहराया झंडा
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ध्वजारोहण किया. वहीं अजय जमवाल ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज ने किया ध्वजारोहण
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज ने तिरंगा फहराया. इस दौरान PCC चीफ ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी शामिल हुए. तिरंगा फहराने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
इसके साथ ही पीसी से के दीपक बैज ने भाजपा पर भी निशाना साधा .वर्तमान समय में देश के संविधान को बचाना सबसे बड़ा चुनौती है. जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संविधान को चोट पहुंचा रही है. इसलिए हमने कल संविधान यात्रा की. केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हमारा संघर्ष जारी रहेगा. 16 अगस्त को प्रदेश भर में हम लोग गौ हत्या मामले को लेकर सरकारी कार्यालयों में गोवंश गाय-बैल को छोड़ेंगे.
महापौर एजाज ढेबर ने फहराया तिरंगा
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर भारत माता और महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान किया गया.
कलेक्टोरेट परिसर में भी हुआ ध्वजारोहण
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया. कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी मौजूद रहे.
कौशल्या साय ने सीएम कैम्प कार्यालय बगीया में किया ध्वजारोहण
जशपुर जिले के सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कौशल्या साय ने ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे.