Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ प्राधिकरण में नियुक्तियां हुई शुरू, इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्राधिकरण में नियुक्तियां शुरू कर दी गई है. जिसमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को नई जिम्मेदारी मिली है, वहीं गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
गोमती साय बनी सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष
पत्थलगांव विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश किया है. विधायक गोमती साय पूर्व में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुकी है. गोमती साय को उपाध्यक्ष बनाने से उनके कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें- खाली चली दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ 156 यात्रियों ने कराई अपनी बुकिंग
गुरु खुशवंत साहेब को मिली नई जिम्मेदारी
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब को नई जिम्मेदारी मिली है, गुरु खुशवंत अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी किया है.
लता उसेंडी को मिली बस्तर की जिम्मेदारी
कोंडागांव विधायक लता उसेंडी की भी नियुक्ति की गई है, लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.