Chhattisgarh: प्रदेश में PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति, CM विष्णु देव बोले- कांग्रेस ने रोककर रखा था

Chhattisgarh News: रायपुर में सीएम हाउस कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम आवास और नक्सल के मामले को लेकर जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. 
Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Chhattisgarh News: रायपुर में सीएम हाउस कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम आवास और नक्सल के मामले को लेकर जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

PM आवास और नक्सल मामले को लेकर दी जानकारी – CM

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने PM आवास और नक्सल मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है. पांच साल कांग्रेस सरकार ने PM आवास रोककर रखा. 18 लाख लोग PM आवास से वंचित हो गए थे.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में अपराधियों के हौसले बुलंद, अमेजन करियर के स्टोर से 1.80 लाख रुपए की हुई चोरी

प्रदेश को 8 लाख 46 हजार आवास की मिली स्वीकृति

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि PM नरेन्द्र मोदी को श्रेय न मिले इसलिए रोका गया. PM नरेंद्र मोदी ने आवास देने का वादा किया था हमारी सरकार ने पहली ही कैबिनेट में स्वीकृति दे दी थी. नए वित्तीय वर्ष में 8 लाख 46 हजार आवास की स्वीकृति मिली. सीएम ने PM आवास की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया.

ज़रूर पढ़ें