Chhattisgarh: अटल पंचायत डिजिटल सेवा शुरू, अब पंचायतों में मिलेंगे जन्म-मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र
CM विष्णु देव साय
CG News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने पंचायतों की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. BJP सरकार ने मोदी की एक और गारंटी लागू की है, जिसमें अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हुई.
अटल पंचायत डिजिटल सेवा हुई शुरू
आज से अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हो गई है. CM विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा के सामने 1,440 पंचायत और CSC के बीच MOU हुआ. आगामी दिनों में सभी पंचायतों से MOU होगा. पंचायतों में जन्म-मृत्यु, जाति जैसे प्रमाण पत्र मिलेंगे. महतारी वंदन योजना की राशि भी CSC से मिलेगी. धान की राशि भी CSC से देने की तैयारी है.
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. मोदी की गारंटी की एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं.
पीएम मोदी की गारंटी हुई पूरी
उन्होंने कहा, “हमने सवा साल में ही पीएम मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया है. चाहे किसानों के लिए 3100 रुपये में धान खरीदी हो या पिछले दो वर्षों का धान बोनस, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, बुजुर्गों के लिए रामलला दर्शन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पुनः प्रारंभ, या 5 लाख 62 हजार कृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया गया.”
अब गांवों में मिलेगा योजनाओं का पैसा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ग्राम पंचायतों में शुरू हो रहे इन सुविधा केंद्रों से किसान धान का भुगतान, महतारी वंदन योजना, पेंशन तथा अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान ले सकेंगे, साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे.