Chhattisgarh: इटवा के मंदिर से 1 करोड़ की भंवर गणेश की मूर्ति चोरी, पांचवीं बार हुई चोरी

Chhattisgarh: दरअसल बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में ग्राम इटावा पाली स्थित भगवान भंवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति है.
chhattisgarh news

भंवर गणेश की मूर्ति

Chhattisgarh News: छत्तसीगढ़ के बिलासपुर में बेशकीमती मूर्ति चोरी हो गई है. ये मूर्ती भगवान भंवर गणेश की प्राचिन मूर्ति है. मूर्ती चोरी होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस छानबीन में जूट गई है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि भंवर गणेश की ये प्राचीन मूर्ति पांचवीं बार चोरी हुई है. इस लिए अब मूर्ति की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर मूर्ती चोरी होने के पीछे क्या वजह है?

बिलासपुर में पांचवीं बार प्राचीन मूर्ति चोरी

दरअसल बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में ग्राम इटावा पाली स्थित भगवान भंवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति है. मंदिर में पुरातात्विक महत्व की काले ग्रेनाईट से बनी मूर्ति थी. गांव के लाेग इसकी रोज पूजा अर्चना किया करते थे. रविवार की रात चोरों ने इसे फिर से चोरी कर लिया है. इस मूर्ति पर पहले से ही कई ऐसे गिरोह की नजर है जो इसे बेचने के फिराक में थे. माना जाता है की इस मूर्ती की कीमत करोड़ में हो सकती है. यही वजह है कि चोर मूर्ति को चोरी करने से की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चोरी होने के बाद मूर्ति तो मिल जा रही है लेकिन पुलिस इस मूर्ति की सुरक्षा कर पाने में नाकाम है. मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है.

2 साल पहले भी चोरी हुई थी

बता दें कि 2 साल पहले भी यह मूर्ति चोरी हो चुकी थी. तब पुलिस की टीम ने ग्राहक बनकर चोरों से इसे वापस हासिल किया था. चोरी की घटना के बाद एसीसीयू की टीम मामले की जांच कर रही थी. टीम के आरक्षक ने तब संदिग्धों से संपर्क किया था. इसके बाद निरीक्षक हरविंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने आरक्षक गोविंद शर्मा के साथ मिलकर चोरों को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मूर्ति जब्त कर ली थी.

ज़रूर पढ़ें