Chhattisgarh: पाटन SDM दफ्तर में मवेशी बांधेंगे भूपेश बघेल, डिप्टी CM अरुण साव बोले- कांग्रेस नेता कर रहे राजनीति

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को पाटन SDM दफ्तर में मवेशी बांधेंगे. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार अवारा मवेशियों की समस्या का निराकरण कर रही है, जहां व्यवस्था में सुधार की जरूरत होगी वह भी करेंगे. भूपेश बघेल इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं. अपनी सरकार में तो उन्हें इस समस्या की याद नहीं आई. 
Chhattisgarh News

डिप्टी सीएम अरुण साव

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने आवारा मवेशियों की समस्या, नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक में हस्ताक्षर के अधिकार को खत्म करने के मामले में बयान दिया है.

नगर पालिकाओं, पंचायतों में CEO चेक पर हस्ताक्षर करेंगे – अरुण साव

डिप्टी सीएम अरुण साव ने नपा और नपं. अध्यक्षों के चेक में हस्ताक्षर का अधिकार खत्म करने के मामले में कहा कि नगर पालिकाओं, पंचायतों में CEO चेक पर हस्ताक्षर करेंगे. निकायों में बेहतर ढंग से काम हो इसलिए निर्णय लिया गया. इससे जनप्रतिनिधि विकास कार्यों में अधिक ध्यान दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कोयला घोटाला मामले में निलंबित IAS रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन नहीं आयेंगी बाहर, जानिए वजह

पाटन SDM दफ्तर में मवेशी बांधेंगे भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को पाटन SDM दफ्तर में मवेशी बांधेंगे. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार अवारा मवेशियों की समस्या का निराकरण कर रही है, जहां व्यवस्था में सुधार की जरूरत होगी वह भी करेंगे. भूपेश बघेल इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं. अपनी सरकार में तो उन्हें इस समस्या की याद नहीं आई.

नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में होगा बदलाव

नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली को लेकर बोले कि जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस की दोनों प्रणाली से जीत के दावों पर कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा में भी जीत का दावा किया था. दोनों चुनावों में जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया. 5 साल कांग्रेस सरकार ने जो किया उसे जनता भूली नहीं है. नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी.

ज़रूर पढ़ें