Chhattisgarh: रायपुर सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही, उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी को किया रिहा
Chhattisgarh News: सेंट्रल जेल रायपुर के अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकार की अनुमति के बिना उम्र कैद की सजा काट रहे एक बंदी को रिहा कर दिया गया. इसकी जानकारी होते ही जेल में हड़कंप मचा. इसके आठ दिन बाद फिर उसे पकड़कर जेल में डाल दिया गया है.
उम्रकैद के आरोपी को गलती से किया रिहा
रायपुर सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां उम्रकैद के आरोपी को गलती से रिहा कार दिया गया. बता दें कि ये कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था. कैदी का नाम महावीर सतनाम है. जिसे 8 दिन बाद फिर पकड़ा गया. वहीं जेल कर्मचारियों ने कागज बाकी है, कहकर वापस जेल में डाल दिया.
ये भी पढ़ें- व्यापम ने भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 28 जुलाई से 20 अक्टूबर तक होंगी 8 भर्ती परीक्षाएं
3 जेल कर्मचारियों को नोटिस जारी
इस लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई है, जिसमें 3 जेल कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. इसमें सहायक जेल अधीक्षक खुशबू मिश्रा, उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान और प्रधान प्रहरी लेखराम ध्रुव का नाम शामिल है. ये नोटिस जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने भेजा है. बता दें कि ये उम्रकैद का कैदी महावीर बलौदाबाजार जिले के मड़वा गांव का रहने वाला है, जो 14 साल से वह जेल में था.