Naxali Surrender: PM मोदी के दौरे के पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर
Naxali Surrender: पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, इसी बीच बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. यहां 50 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक, DIG और CRPF के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया. आत्मसमर्पित माओवादियों में 68 लाख रुपये के इनामी 13 नक्सली भी शामिल हैं.
60 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर में सरेंडर करने वालों में PLGA बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 02 और 07 के सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा, एसीएम स्तर के तीन सदस्य, जनताना सरकार और केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम सदस्य, मिलिशिया कमांडर और डिप्टी कमांडर भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं.
सरकार की पुनर्वास नीति, लगातार चल रहे सुरक्षा अभियानों, नई सुरक्षा कैंपों की स्थापना और विकास योजनाओं के प्रभाव से माओवादी संगठन से मोहभंग हो रहा है। इसके अलावा, संगठन में बढ़ते मतभेद और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा भी आत्मसमर्पण के प्रमुख कारणों में शामिल हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 से अब तक 656 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, 346 ने आत्मसमर्पण किया है और 141 मुठभेड़ों में मारे गए हैं. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. सरकार और सुरक्षा बलों का दावा है कि आने वाले समय में और भी माओवादी आत्मसमर्पण कर सकते हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और विकास को गति मिलेगी.
CM विष्णु देव साय ने दी बधाई
नक्सलियों के सरेंडर को लकर सीएम विष्णु देव साय ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि- हमारी नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 का परिणाम है कि बीजापुर जिले में कुल 50 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जाना ऐतिहासिक है. इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई.