Chhattisgarh: बीजेपी सरकार ने तय की नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन, जानिए 5 महीनों में नक्सलियों को हुआ कितना नुकसान

Chhattisgarh News: बीजेपी सरकार के इन 5 महीनों में 112 नक्सली मारे गए, 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, और 153 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है. वहीं 143 IED बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नक्सलियों के पास से अब तक पुलिस के जवानों ने 112 हथियार जब्त किए हैं.
Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ 40 साल से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है, बस्तर में काम करवाने के लिए पुलिस को खून बहाना पड़ रहा है. जितनी भी सरकारें आई, सभी ने दावा किया कि हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे, लेकिन इन दावों की हकीकत आप सभी जानते है.

24 सालों में नक्सलियों ने की 1775 लोगों की हत्या

बस्तर में नक्सलियों ने पिछले 24 सालों में 1775 लोगों की हत्या की है, पर पहली बार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन तय की गई है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दो साल का डेडलाइन तय किया है.

अमित शाह के बयानों का भी असर

बता दें कि अमित शाह के बयान का असर भी देखने लगा है. पिछले पांच महीनों में नक्सलियों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल छत्तीसगढ़ का इतिहास रहा है कि अक्सर गर्मी के दिनों में नक्सली जवानों को टारगेट करते थे प्रदेश में जितनी भी बड़ी-बड़ी घटनाएं अब तक हुई है, सभी गर्मियों के दिनों में हुई है. लेकिन पहली बार नक्सलियो पर जवान भारी पड़े हैं. नक्सलियों को इस बार बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. 100 से ज्यादा बड़े नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है इसके साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी जप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा में बोले- यहां की बीजेडी सरकार को उड़िया ही नहीं आती

5 महीनों में नक्सलियों को हुआ बड़ा नुकसान

बीजेपी सरकार के इन 5 महीनों में 112 नक्सली मारे गए, 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, और 153 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है. वहीं 143 IED बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नक्सलियों के पास से अब तक पुलिस के जवानों ने 112 हथियार जब्त किए हैं. जिनमे 2 एलएमजी, 5 एके-47, 3 इन्सास, 19 एसएलआर, 3 एमएम पिस्टल, 2 कार्बाइन, 7- 303 रायफल और कुल 23 ग्रेडेड वेपन सहित 112 हथियार जब्त किए गए है.

नक्सली मुठभेड़ में आई कमी

साल 2019 में 330

साल 2020 में 334

साल 2021 में 253

साल 2022 में 240

साल 2023 में 278

साल 2024 में 200

बीजेपी सरकार के आने के बाद हुए ये काम

बीजेपी सरकार के आने के बाद 28 सुरक्षा कैंप खोले गए हैं, 29 नवीन कैंप और खोले जायेंगे. जिसमें सुकमा-7, बीजापुर-8,दंतेवाड़ा-2, नारायणपुर-3, कांकेर-1, राजनांदगांव-1, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी-01, खैरागढ़-1, कबीरधाम-4 की स्थापना की गई है. 17 मार्ग (98 किमी) एवं 02 पुल तथा 103 पुलियों का निर्माण पूर्ण हुआ है,

बीजेपी सरकार बनने के बाद 129 मोबाइल टावर चालू किए गए. नक्सलियों के नुकसान को जवानों का शौर्य माना जा रहा है, लेकिन इस पर सियासत हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कांकेर में 3 लोगो को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया. हम इन लोगो के साथ खड़े हैं. सरकार का इस पर अभी तक जवाब नही आया. पीडिया मामले में गांव वाले कह रहे हैं.जो लोग मारे गए वो निर्दोष आदिवासी थे. गृहमंत्री जी पिछले 10 साल से कह रहे हैं नक्सली हटा देंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा नक्सल मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. लगातार हमारे जवानों को सफलता मिल रही है.कांग्रेस के लोग सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोग हैं.उन्होंने तो कांकेर में 29 नक्सलियों के मारे जाने को भी नकली बताया था. हमारी सरकार एक अच्छा पुनर्वास नीति लेकर आएगी.

ज़रूर पढ़ें