Chhattisgarh: जिन इलाकों में कमजोर वहां सदस्यता अभियान के दौरान ज्यादा फोकस करेगी BJP, कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अंबिकापुर में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी को सदस्यता अभियान में ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा.
Chhattisgarh news

बीजेपी का सदस्यता अभियान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अंबिकापुर में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी को सदस्यता अभियान में ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा.

जिन इलाकों में कमजोर वहां सदस्यता अभियान में ज्यादा फोकस करेगी BJP

इस दौरान उन्होंने कहा है कि भाजपा का सदस्यता अभियान सिर्फ सदस्य बढ़ाने भर के लिए नहीं है, बल्कि इस सदस्यता अभियान में यह भी देखा जा रहा है कि आखिर सत्ता में आने के बाद भी भाजपा किन इलाकों में कमजोरी रही है और वहां पुरजोर तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. वहीं उन कमियों को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी जिन वजह से कई सीटों में भाजपा को कम वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 39वें चक्रधर समारोह में होंगे शामिल, पद्मश्री हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति

कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता अभियान में भाजपा युवाओं को भी पूरी तरीके से फोकस करेगी. इस सदस्यता अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है कि जो मतदाता पिछले चुनाव में कांग्रेस या दूसरी पार्टियों को वोट करते थे उन्हें भी अपना सदस्य बनाया जाएगा ताकि भाजपा का आने वाले दिनों में जन आधार और तेजी से बढ़ सके.

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा भाजपा की सरकार बनी लेकिन कम सीटों के साथ यही वजह है कि भाजपा फिर से सदस्यता अभियान चला कर बीजेपी को पहले की तरह ही मजबूत बनाना चाह रही है। पूरे देश भर में भाजपा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और सभी सांसद विधायक के साथ नेताओं को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई है इतना ही नहीं हर बूथ स्तर पर भी सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है यही वजह है कि भाजपा पूरी रणनीति के साथ सदस्यता अभियान चला रही है और सबसे पहले इस सदस्यता अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता लेंगे.

ज़रूर पढ़ें