Raipur: गर्मियों में क्या आप भी कर रहे हैं बोरिंग की प्लानिंग? तो पहले पढ़ लें ये आदेश
Raipur: मंगलवार को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बोर खनन पर पूर्णतः रोक लगाने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 15 जुलाई 2025 तक या मानसून के आगमन तक (दोनों तिथि में से जो बाद में आए) जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है.
रायपुर कलेक्टर गौरव राय
Raipur: गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए मंगलवार को रायपुर (Raipur News) कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बोर खनन पर पूर्णतः रोक लगाने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 15 जुलाई 2025 तक या मानसून के आगमन तक (दोनों तिथि में से जो बाद में आए) जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है.
15 जुलाई तक बोरिंग पर लगी रोक
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिले में बोर खनन पर पूर्णतः रोक लगाने का आदेश जारी किया है. इसमें 15 जुलाई 2025 तक या मानसून के आगमन तक (दोनों तिथि में से जो बाद में आए) जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है.