Chhattisgarh By Election: बृजमोहन अग्रवाल ने की सुनील सोनी की तारीफ, कांग्रेस नेताओं को बताया पर्यटक
Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण उप चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले बीजेपी ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मीडिया को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर बार दक्षिण में घूमने आती है.
कांग्रेस रायपुर दक्षिण चुनाव लड़ने नहीं घूमने आए है – बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण को हमने पर्यटन केंद्र के तौर पर सजाया है. कांग्रेस पार्टी हर बार दक्षिण में घूमने आती है. उन्होंने भूपेश बघेल, सचिन पायलट, चरण दास महंत, दीपक बैज जैसे नेताओं को रायपुर दक्षिण का पर्यटक बताया. कहा कि चुनाव के दौरान भूपेश बघेल, टी एस सिंह देव, चरण दास महंत सभी दक्षिण विधानसभा घूमने आए हैं, लेकिन जनता इन्हें स्वीकार नहीं करेगी. कांग्रेस केवल दक्षिण में चुनाव लड़ने आती है. पर्यटकों को जनता थोड़ी देर के लिए स्वीकार करती है. उसके बाद जनता नकार देती है. चुनाव के बाद दक्षिण में कांग्रेस पार्टी का कोई ठिकाना नहीं होता है. कांग्रेस को दक्षिण की एक प्रतिशत जनता पहचानती नहीं है.
ये भी पढ़ें- 15 दिनों के लिए बंद रहेगी केशकाल घाटी, जानिए किस रूट पर चलेगी गाड़ियां
बृजमोहन अग्रवाल ने गिनाए सुनील सोनी के काम
पीसी में बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के काम गिनाने का काम भी किया. उन्होंने कहा कि दक्षिण का विकास भाजपा ही कर सकती है. 3 बार विपक्ष में रहते हुए भी मुझे जिताया. तेजी से विकास होने के लिए जनता भाजपा को चाहती है. सुनील सोनी ने विभिन्न पदों में रहकर शहर का विकास किया है.
जिनका प्लेन राजस्थान में उड़ान नहीं भर पाया वह यहां उम्मीद छोड़ दें
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राम सुंदर दास ने कांग्रेस क्यों छोड़ी? साथ ही उन्होंने दावा किया कि 24 सालों में दक्षिण विधानसभा में 5000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए हैं, जिनका प्लेन राजस्थान में उड़ान नहीं भर पाया वह यहां की उम्मीद छोड़ दें. सुनील सोनी सरल साफ चेहरा है, कोई उन पर आरोप नहीं लगा सकता, 36 साल से दक्षिण विधानसभा किले की रक्षा जनता कर रही है.