Chhattisgarh Bypolls Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की काउंटिंग जारी, सातवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी आगे
Chhattisgarh Bypolls Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद EVM के सातवें राउंड की गिनती में सुनील सोनी आगे चल रहे है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे चल रहे है.
बता दें कि 19 राउंड तक 14 टेबलों पर होने वाली गिनती में कौन बाजी मारता है, इसका अहसास दोपहर 12-12.30 बजे तक हो जाएगा. पांचवे राउंड की गिनती में बीजेपी को 27911
और कांग्रेस 14083 वोट मिले है, बता दें कि 264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है.
स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा, 19 राउंड में होगी काउंटिंग
इसके अलावा CRPF के साथ पुलिस के जवान भी तैनात होंगे. वहीं स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 56 कैमरा लगाए गए हैं. मतगणना के लिए लगाए 14 टेबल के 42 कर्मचारी 19 राउंड में गिनती कर रहे है. रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इस दौरान स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा होगी जिसमें 200 से अधिक जवान तैनात है.