Chhattisgarh: एटीएम कार्ड बदलकर ग्रामीणों से की ठगी, पुलिस ने 3 राज्यों से आरोपियों को किया गिरफ्तार
– नितिन भांडेकर
Chhattisgarh News: छुईखदान पुलिस ने तीन राज्यों से ऐसे तीन शातिर महाठगों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न बैंको के एटीएम में जाकर भोले भाले ग्रामीणों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर ठगी करते थे. तीनों आरोपियों ने खैरागढ़-छुईखदान -गंडई जिले के दो थाना क्षेत्रों में जमकर ठगी कीया था. मार्च महीने में छुईखदान थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी सतीश साहू से धोखाधडी कर एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से 17000 रूपये निकाल लिया गया था. तो वहीं दूसरी तरफ गंडई थाना क्षेत्र के कटंगी निवासी प्रहलाद पटेल के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड बदलकर 16000 हजार रूपये निकाल लिया था. जिस पर थाना छुईखदान एवं थाना गंडई के द्वारा पीड़ितों के शिकायतों के आधार पर अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी कर ठगी करने के सबंध में अपराध दर्ज किया गया था.
पुलिस ने 3 राज्यों से आरोपियों को किया गिरफ्तार
खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर छुईखदान थाना प्रभारी शिवशंकर गेन्दले, एवं गंडई थाना प्रभारी भीमसेन यादव के द्वारा लगातार मामले की जाँच करते हुए आरोपियों की तलाश किया जा रहा था. जिले के दोनों थाना प्रभारीयों को बड़ी सफलता मिली है, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से 42 साल के आरोपी जगप्रीत सिंह गुजराल को उसके अपर्णा आपर्टमेंट मौजा सोनारी फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर के द्वारका नगर से 39 साल के राजा वर्मा एवं धौलपुर जिला (राजस्थान) से 37 साल की शंकर सिंह चौहान को डिफेंस काॅलोनी से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.