Chhattisgarh: देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में कितने नंबर पर हैं CM विष्णु देव साय, ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कितने अमीर हैं CM विष्णु देव साय
Chhattisgarh: देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के ब्यौरे पर एक रिपोर्ट जारी हुई है. यह रिपोर्ट ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) ने जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर से लेकर सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों के बारे में जानकारी दी गई है. ऐसे में जानते हैं कि सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय कितने नंबर पर हैं.
ADR ने जारी की रिपोर्ट
ADR की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए है. जबकि देश के सभी मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं CM विष्णु देव साय?
CM विष्णु देव साय की कुल संपत्ति 3,80, 81,550 रुपए है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक उनपर 65, 81,921 की देनदारी भी है.
देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में कितने नंबर पर हैं CM विष्णु देव साय?
देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में की लिस्ट में CM विष्णु देव साय 21वें नंबर पर हैं. ADR ने यह रिपोर्ट सोमवार को जारी की है.
ये भी पढ़ें- साय कैबिनेट की साल की आखिरी बैठक खत्म, राइस मिलरों को लेकर हुआ फैसला
कौन हैं देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री?
देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पहले नंबर पर है. उनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं. उनकी कुल संपत्ति 332 करोड़ रुपए से अधिक है. वहीं, तीसरे नंबर पर कर्नाटक के CM सिद्धारमैया हैं, जिनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
कौन है देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री?
देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री की लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 15 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला हैं. उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है. वहीं, तीसरे नंबर पर केरल के CM पी. विजयन हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- डीएड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, High Court के बाद अब मंत्रालय ने दिए नियुक्ति के आदेश