Chhattisgarh: अग्निवीरों को लेकर CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, पुलिस समेत इन विभागों में मिलेगा आरक्षण

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है, इसमें अग्नि वीरों को सेवा के बाद  विशेष आरक्षण मिलेगा. इसके तहत उन्हे छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस आरक्षक, वन आरक्षक, जेल प्रहरी इत्यादि पदों पर प्राथमिकता के आधार पर समावेशित करने की सुविधा देगी.
Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है, इसमें अग्नि वीरों को सेवा के बाद  विशेष आरक्षण मिलेगा. इसके तहत उन्हे छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस आरक्षक, वन आरक्षक, जेल प्रहरी इत्यादि पदों पर प्राथमिकता के आधार पर समावेशित करने की सुविधा देगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार एक निश्चित आरक्षण के दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में विपक्ष ने उठाया मलेरिया-डायरिया का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- डायरिया से नहीं हुई मौत

दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णु देव, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

बता दें कि मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे है, जहां शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. इसे लेकर सीएम ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं, बैठक में विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा होगी, सरकार के सामने सभी जानकारी रखेंगे.

ज़रूर पढ़ें