Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

Chhattisgarh News: पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज हो चुका है. ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भारतीय दल के खिलाड़ियों को लेकर बधाई दी है.
Chhattisgarh News

पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल

Chhattisgarh News: पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य आगाज हो चुका है. ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भारतीय दल के खिलाड़ियों को लेकर बधाई दी है.

CM विष्णुदेव साय ने भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई

सीएम ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि  पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय दल के सभी प्रतिभागियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी मां भारती के गर्व हैं, जो अपने मेहनत और समर्पण से समूचे भारतवासी को गौरवान्वित करते हैं. आप सभी के साथ 140 करोड़ भारतवासियों की आशाएं, प्रेम और आशीर्वाद है। निश्चित ही आप सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और ओलंपिक में भारत की विजय पताका फहराकर समूचे विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाएंगे.

पेरिस ओलंपिक्स का हुआ आगाज

ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा. करीब चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया. बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगाया. साथ ही ओलिंपिक मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा. शुक्रवार शाम एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज हो चुका है. यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई. भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए. सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया.

ज़रूर पढ़ें