Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय का दिखा अनोखा अंदाज, गृह ग्राम बगिया में धान की बुवाई करते आए नजर

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में अपने निवास में ग्राम देवता और ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना कर खेत में धान की बुवाई शुरू की. सीएम साय ने अपने खेत में धरती माता की पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से बुवाई प्रारंभ की. उन्होंने प्रदेश के सभी अन्नदाताओं के अच्छे फसल के लिए कामना की.
Chhattisgarh News

खेतों में बुवाई करते नजर आए सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में अपने निवास में ग्राम देवता और ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना कर खेत में धान की बुवाई शुरू की. सीएम साय ने अपने खेत में धरती माता की पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से बुवाई प्रारंभ की. उन्होंने प्रदेश के सभी अन्नदाताओं के अच्छे फसल के लिए कामना की.

किसानों की मेहनत से धनवान बनेगा छत्तीसगढ़ – सीएम

अपने सोशल मीडिया हैंडल X में उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखा है कि- धान के कटोरा हमर छत्तीसगढ़, जिहां अन्नदाता उपजाथे किसम-किसम के धान, बेरा आ गए हे बोवारा के, किसान के मेहनत ले छत्तीसगढ़ बनही धानवान . आज अपन गांव बगिया म ग्राम देवता अउ ईष्टदेवता के पूजा-पाठ करके धान के बोवाई शुरू करेंव. माँ अन्नपूर्णा ले प्रदेश के जम्मो अन्नदाता के अच्छा फसल के बिनती करथंव. जय किसान, जय छत्तीसगढ़.

आज किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त हो रही जारी

बुवाई के बाद सीएम साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि – खरीफ का मौसम आ गया है, इसलिए खेती-किसानी का काम भी शुरू हो चुका है. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मैंने ईष्ट देवता और धरती माता की पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से धान की बुवाई की. मैं धरती माता से प्रदेश के सभी किसानों के लिए अच्छी फसल की कामना करता हूँ. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और यहाँ के मेहनतकश किसान धान की अच्छी पैदावार करते हैं. इन किसानों की तरक्की के लिए हमारी सरकार पूरी तरह समर्पित है. हमने किसानों से वादे के अनुरूप प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा और प्रति क्विंटल धान का 3100 रुपए दिया. अंतर की राशि 13,320 करोड़ रुपए को 24 लाख 72 हजार किसानों को एकमुश्त दिया. प्रदेश के किसान अब आर्थिक समृद्ध हुए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि से देश भर के अन्नदाताओं को समृद्ध बनाया है. आज किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी हो रही है. इसके लिए मैं प्रदेश के सभी किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ.

ज़रूर पढ़ें