Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस CEC की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के इन नामों पर लग सकती है मुहर
Lok Sabha Election: कांग्रेस की आज शाम दिल्ली में CEC की बैठक होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने के बाद कांग्रेस की तीसरी सूची जारी हो सकती है. इस सूची में छत्तीसगढ़ के बाकी बचे पांच सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे.
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 6 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. इसमें रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शामिल था. कांग्रेस अपनी अगली सूची में सरगुजा, रायगढ़, बस्तर, कांकेर और बिलासपुर के प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.
बस्तर से सांसद दीपक बैज को फिर मिल सकता है मौका
बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज को फिर से बस्तर से टिकट दिया जा सकता है. दीपक बैज वर्तमान में PCC चीफ हैं. वे प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं. वहीं कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी टिकट की रेस में है. हालांकि कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा भी टिकट की दावेदारी कर रहे है, लेकिन उन्हें टिकट मिलना संभव दिखाई नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें – आमगांव देवमेला में झुपते नजर आए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग, पुजारी बनकर मेले में हुए शामिल
सरगुजा से शशि सिंह
शशि सिंह युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य भी हैं. शशि सिंह प्रदेश के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. शशि सिंह को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ काफी सक्रिय देखा गया था. इसके अलावा इस सीट से मधु सिंह की भी दावेदारी मानी जा रही है. मधु सिंह लुंडरा विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य हैं.
बिलासपुर लोकसभा सीट से विष्णु यादव
बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस विष्णु यादव को टिकट दे सकती है. इस सीट से इनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. विष्णु यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं. ओबीसी चेहरे के तौर पर कांग्रेस उन पर दांव लगा सकती है. हालांकि इस सीट से देवेंद्र यादव का भी नाम सामने आ रहा है. कहा ऐसा जा रहा है कि सूची आने से पहले ही देवेंद्र यादव की टीम बिलासपुर लोकसभा में सक्रिय हो गई है.
रायगढ़ सीट से जयमाला सिंह
रायगढ़ सीट से जयमाला सिंह को टिकट मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी इस बार जयमाला सिंह पर भरोसा जता सकती है. जयमाला सिंह राज परिवार से आती हैं और उनकी कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है. बता दें की रायगढ़ वही सीट है जहां से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सांसद रह चुके हैं. राज्य गठन के बाद कांग्रेस इस सीट को अभी तक नहीं जीत पाई है. इस सीट से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का भी नाम चल रहा था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. रायगढ़ सीट से लालजीत सिंह और चक्रधर सिद्दार का भी नाम सामने आ रहा है.
कांकेर से वीरेश ठाकुर का नाम आया सामने
कांकेर से कांग्रेस पार्टी वीरेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना सकती है. 2019 लोकसभा चुनाव में भी वीरेश ठाकुर कांग्रेस के प्रत्याशी थे हालांकि वे बहुत कम वोटो से हार गए थे. कांग्रेस एक बार फिर वीरेश ठाकुर पर भरोसा जता सकती है. इस सीट से मोहन मरकाम और दीपक बैज का भी नाम चर्चा में है.