कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की लिस्ट में Chhattisgarh कांग्रेस के ‘लापता कोषाध्यक्ष’, फरार नेता रामगोपाल अग्रवाल लिस्ट में शामिल

Chhattisgarh: कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की लिस्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 'लापता कोषाध्यक्ष' फरार नेता रामगोपाल अग्रवालका नाम शामिल है. जो लंबे समय से नहीं दिखें हैं.
CG News

कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल

Chhattisgarh: आज से गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के नेता भी शामिल होंगे. वहीं अहमदाबाद जाने के लिए कांग्रेस ने 55 नेताओं की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में कांग्रेस के ‘लापता कोषाध्यक्ष’ रामगोपाल अग्रवाल का भी नाम है. जो दो साल से फरार चल रहे है.

कांग्रेस के ‘लापता कोषाध्यक्ष’ का नाम शामिल

कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की लिस्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ‘लापता कोषाध्यक्ष’ फरार नेता रामगोपाल अग्रवाल का नाम शामिल है. जो लंबे समय से नहीं दिखें हैं.

2 साल से फरार हैं रामगोपाल अग्रवाल

बता दें कि रामगोपाल अग्रवाल पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे हैं. उन पर ED ने शिकंजा कसा था और साल 2022 में हुई छापेमारी में उनके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए गए थे. उसके बाद से वे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए और न ही किसी बैठक में शिरकत की. दरअसल ईडी की छापेमारी के बाद से ही रामगोपाल अग्रवाल गायब हैं.

ज़रूर पढ़ें