CBI की कार्रवाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, कार्यकर्ताओं ने फूंके पुतले, जमकर किया प्रदर्शन

CG News: सीबीआई ने 26 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. जिस पर प्रदेश में जमकर सियासत हुई. वहीं आज कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश में साय सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
CG News

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

CG News: सीबीआई ने 26 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. जिस पर प्रदेश में जमकर सियासत हुई. वहीं आज कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश में साय सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में किया प्रदर्शन

रायपुर के पुराना कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस के प्रदर्शन किया. इसके अलावा राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में भी सरकार और CBI का जमकर विरोध हुआ और पुतला भी फूंका गया. इसके अलावा बीजापुर जिला मुख्यालय के पास विरोध हुआ. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई बीजापुर में कांग्रेस के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया. कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप मोदी सरकार पर लगाया है.

CBI ने देशभर में 60 जगहों पर की छापेमारी

बुधवार को सीबीआई ने देशभर के 60 जगहों पर कार्यवाही की थी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चार आईपीएस अफसर सहित अन्य लोगों के घर पर सीबीआई ने रेड डाली थी.आज भी सीबीआई ने एएसपी अभिषेक महेश्वरी के राजनांदगांव और रायपुर के घर पर मुआयना करने अधिकारी पहुंचे थे. वहीं महादेव सट्टा ऐप पर सीबीआई की कार्रवाई आज भी जारी रही.

सीबीआई ने कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन सेलफोन भी जब्त कर ली इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, और कुछ कागजात जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हुई शुरू, इन्हें मिलेगा लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे – भूपेश बघेल

सीबीआई की कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाएं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ईडी ने इस मामले में राजनीति करना शुरू कर दिया. सीबीआई की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए भूपेश बघेल ने कहा सीबीआई महिला कांस्टेबल के बिना देर रात तक घर में जांच करती रही.CBI ने रायपुर निवास में कार्रवाई की सूचना नहीं दी.CBI की जांच प्रक्रिया में बहुत बातें हैं. इस बात को उचित मंच पर रखेंगे.कोर्ट में अपनी बातों को रखेंगे. लेकिन केंद्र सरकार अभी तक ऐप को क्यों बंद नहीं कर रही?

ज़रूर पढ़ें