Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, लिखा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है

Chhattisgarh News: राजीव भवन में राधिका खेड़ा से दुर्व्यवहार के मामले में जमकर सियासत हो रही है, अब कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने इसे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी,दीपक बैज को पत्र लिखा है. जिसमें सुशील आनंद शुक्ला को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की गई है.
Chhattisgarh News

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा

Chhattisgarh News: कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद हुआ है. इसके बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का रोते हुए वीडियो सामने आया. इस वीडियो में राधिका खेड़ा कह रहीं है कि, कांग्रेस के नेता ने हमेशा उनका अपमान किया, गाली गलौज की और उनसे अनर्गल बातें की. वीडियो में राधिका खेड़ा ने यह भी कहा की वो पार्टी से इस्तीफा देने जा रहीं है. राधिका खेड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इस विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. अब एक बार फिर उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला और भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए X पर पोस्ट शेयर किया है.
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं. इस दौरान वे कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके पहले राधिका खेड़ा ने यह पोस्ट शेयर किया है.

सुशील आनंद शुक्ला को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग

राजीव भवन में राधिका खेड़ा से दुर्व्यवहार के मामले में जमकर सियासत हो रही है, अब कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने इसे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी,दीपक बैज को पत्र लिखा है. जिसमें सुशील आनंद शुक्ला को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की गई है. पत्र में लिखा है कि सुशील आनंद का कृत्य पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला है, राधिका खेड़ा मामले की जांच के लिए समिति गठित होनी चाहिए.

Chhattisgarh News
अरुण सिसोदिया का लिखा हुआ पत्र

ज़रूर पढ़ें