Chhattisgarh: एग्जिट पोल से संबंधित डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस प्रवक्ता, BJP बोली- इन्हें आने की जरूरत क्या, जब रिजल्ट क्लियर है
Chhattisgarh News: लोकसभा का परिणाम 4 जून को आने वाला है, उसके पहले आज शाम 5 बजे से एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएगा. लेकिन एग्जिट पोल के डिबेट में शामिल नहीं होने का फैसला कांग्रेस ने लिया है कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता एग्जिट पोल से संबंधित डिबेट में शामिल नहीं होगा. कांग्रेस के द्वारा डिबेट में शामिल नहीं होने के फैसले पर बीजेपी अब चुटकी ले रही है.
कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा नहीं करती – सुशील आनंद शुक्ला
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टीवी डिबेट भी लंबे समय से होते रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस एग्जिट पोल के डिबेट से किनारा करते नजर आ रहे हैं हालांकि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हाई कमान के फैसले की बात पर सहमत नजर आ रहे हैं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ऐसा निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है, इसलिए हम भी यहां इसका पालन कर रहे हैं.फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के बाद कई प्रदेशों में कांग्रेस ऐसा कदम उठा रही है.कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा नहीं करती.लेकिन एग्जैक्ट पोल के नतीजे जब आएंगे तब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- आर्य समाज में विवाह के बाद पति ने पत्नी को छोड़ा, हाई कोर्ट ने वाइफ को हर माह ₹2000 देने के दिए निर्देश
इन्हें आने की जरूरत क्या, जब रिजल्ट क्लियर है – राजेश मूणत
मतगणना की तारीख नजदीक आने के साथ ही मतगणना को लेकर तैयारी की जा रही है. वही एग्जिट पोल के नतीजे पर सबकी नजर टिकी हुई है जनता भी एग्जिट पोल के नतीजे का इंतजार कर रही है ऐसे में कांग्रेस एग्जिट पोल के डिबेट से किनारा करती नजर आ रही है जिस पर बीजेपी तंज कस रही है पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा भाग लेने की जरूरत क्या है.जब रिजल्ट क्लियर है.भाग लेना देना क्या फर्क पड़ता है.
फिलहाल चुनाव खत्म होने के बाद भी प्रदेश में बयान बाजी का दौर जारी है जब 4 जून को रिजल्ट आएगा तो देश सहित प्रदेश में कितना सीट किसको मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.