Chhattisgarh: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में 18 जून को प्रदेश में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, बिलासपुर में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल संभालेंगे मोर्चा

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. बिलासपुर में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मोर्चा संभालेंगे.
Chhattisgarh News

पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. रायपुर शहर और ग्रामीण में पीसीसी चीफ दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है. ज्योत्सना महंत कोरबा शहर की प्रभारी बनाई गईं हैं. वहीं बिलासपुर में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रमुख रूप से रहेंगे.

बिलासपुर में भी प्रदर्शन, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रहेंगे मौजूद

बता दें कि इस हिंसक घटना के विरोध में कांग्रेस नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व राजस्व जय सिंह अग्रवाल विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कोई और दूसरे संगठन भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने और लाखों की धोखाधाड़ी का मामला आया सामने, इस तरह हुआ खुलासा

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर लगाया नाकामी का आरोप

18 जून यानी मंगलवार को होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है ,छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, गत दिनों बलौदा बाजार ज़िला मुख्यालय में अप्रिय घटना सामने आई है, जिसमे असामाजिक तत्वों ने मौका का फायदा उठाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी आफिस में आगजनी, तोड़-फोड़ कर बड़ी संख्या में आर्थिक क्षति पहुंचाई है. यह घटना भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचरता का प्रमाण है ,जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है ,छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है ,अपराधियो को कानून का भय नही है, और आम जनता अपनी सुरक्षा,को लेकर चिंतित है, सरकार की लचर कानून व्यवस्था और नाकामियों के विरोध धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इसलिए ही उन्होंने कांग्रेस समर्थित तमाम संगठनों को इस आंदोलन में भाग लेने और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें