Chhattisgarh: सरगुजा संसदीय क्षेत्र में 4 जून को 14.53 लाख वोटों की गिनती, तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
Chhattisgarh News: लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में 4 जून को मतगणना होनी है. जिसमें 7 मई को सरगुजा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में ईवीएम के जरिए हुए कुल 14 लाख 53 हजार 444 वोटों की गणना की जाएगी. इस दौरान पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र की भी गणना होगी. अब तक लगभग 2500 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें पोस्टल बैलेट और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट 4 जून को सुबह सात बजे तक प्राप्त किए जायेंगे.
संसदीय क्षेत्र हेतु डाक मतपत्र की गणना सरगुजा स्थित मतगणना केंद्र में होगी. यहां डाक मतपत्र की गणना हेतु पृथक मतगणना कक्ष बनाया गया है. जहां पोस्टल बैलेट हेतु 6 टेबल और ईटीबीपी हेतु 8 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभावार मतगणना के लिए ईवीएम मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: लॉरेंस बिश्नोई-अमन साहू गैंग के सुपारी किलर्स की बढ़ी पुलिस रिमांड, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना स्थल में तीन लेयर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यदि कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस एक्शन ले सकेगी.
पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर को मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है. मतगणना कार्य हेतु रविवार को सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार की उपस्थिति में विश्राम गृह में मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ. इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, एआरओ अंबिकापुर फागेश सिन्हा उपस्थित थे.
मतदान के दिन होगा तीसरा रेंडमाइजेशन
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जियाउर रहमान ने तीनों विधानसभा हेतु रिजर्व सहित कुल 70 मतगणना पर्यवेक्षक, 83 मतगणना सहायक और 61 माइक्रोआब्जर्वर के लिए रेंडमाइजेशन किया गया. इसके बाद सभी को विधानसभा आवंटित किया गया है. मतगणना दिवस पर तीसरा रेंडमाइजेशन किया जाना है. जिसमें मतगणना हॉल में टेबल आवंटन किया जाएगा.