Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजनीति में ‘क्रॉप पॉलिटिक्स’, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल की फ़ोटो पर कांग्रेस का आया रिएक्शन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्रॉप पॉलिटिक्स चल रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नए-नए सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के बीच दरार जैसी स्थिति नजर आ रही है. इसका दावा कांग्रेस पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने सीएम विष्णु देव साय और बृजमोहन अग्रवाल के सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल उठाया है.
छत्तीसगढ़ में चल रही क्रॉप पॉलिटिक्स
दरअसल कहानी ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की है. इस समारोह में देशभर से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पहुंचे. इसके बाद अपने अपने राज्य वापस लौट गए. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ है. लेकिन दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट में एक दूसरे को क्रॉप कर दिया गया है. बृजमोहन के पोस्ट में सीएम विष्णु गायब है और सीएम विष्णु के पोस्ट में बृजमोहन गायब है.
ये भी पढ़ें- सिम्स में 25 करोड़ की सिटी स्कैन और MRI मशीन बंद, हाई कोर्ट के संज्ञान के बाद नहीं सुधरी व्यवस्था
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट को पोस्टमार्डम करने पर पता चला कि मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल पर सबसे पहले 12 जून को शाम 7:37 बजे पोस्ट हुआ है. इसमें 5 लोगों की तस्वीर है. इसमें 4 मुख्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्व शर्मा जी के साथ आत्मीय मुलाकात हुई।@nitin_gadkari @BhajanlalBjp… pic.twitter.com/9zpggA0mre
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 12, 2024
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपनी तस्वीर की शेयर
दूसरी तस्वीर राज्य के शिक्षा मंत्री से नए नए लोकसभा सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. एक्स पर 13 जून यानी आज सुबह 8:40 बजे पोस्ट हुई है. इसमें 3 मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी है. लेकिन फोटो में चौथे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को क्रॉप कर दिया गया है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में
मुख्यमंत्री श्री @MohanMOdisha जी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी, असम के मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa… pic.twitter.com/g36qHwr1HH— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 13, 2024
कांग्रेस ने बीजेपी पर गुटबाजी का लगाया आरोप
इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है. क्रॉप फोटो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गुटबाजी का आरोप लगाया है. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा भाजपा में नेता एक दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहा रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने का आरोप लगाया है.दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेसी हमारी तस्वीर देखना बंद करें और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर देखें. फोटो किस कारण से नहीं लगी यह वह बताएंगे. लेकिन कंट्रोवर्सी क्रिएट करने का कोशिश कांग्रेस न करें.