Chhattisgarh: गरियाबंद में 20 दिनों से लापता युवक-युवती का जंगल में एक ही फंदे पर लटका मिला शव, सीमा विवाद के चलते नहीं हुई कार्रवाई

Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले के सीमावर्ती जंगल में युवक-युवती की लाश मिली है, दोनों एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले. यह इलाका देवभोग के ऋषिझरन से महज ढाई किमी दूर है. शव की पहचान कूम्हडी निवासी 27 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के रूप में किया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक भी मिली लेकिन दो राज्यों के सीमा विवाद में अब जोड़े की डेड बॉडी फंस गई है.
Chhattisgarh News

फाइल फोटो

Chhattisgarh News: गरियाबंद में 20 दिनों से लापता युवक-युवती का शव जंगल में एक ही फंदे पर लटका मिला, लेकिन सीमा विवाद की वजह से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में पहले देवभोग पुलिस बेरंग लौट आई थी, फिर आज चांदाहांडी पुलिस ने भी अपना सीमा नहीं होना बताकर परिजनों को लौटा दिया.

दरअसल गरियाबंद जिले के सीमावर्ती जंगल में युवक-युवती की लाश मिली है, दोनों एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले. यह इलाका देवभोग के ऋषिझरन से महज ढाई किमी दूर है. शव की पहचान कूम्हडी निवासी 27 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के रूप में किया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक भी मिली लेकिन दो राज्यों के सीमा विवाद में अब जोड़े की डेड बॉडी फंस गई है.

युवक के पिता ने जताई थी हत्या की आशंका 

युवक के पिता भुजबल ने बताया की आशंका के आधार पर जब हम ओडिसा के चंदा हांडी थाने पहुंचे फिर उसके बाद पहले उस जगह पर गए जहां बाइक मिली थी. बाइक देखकर समझ में आ गया कि दोनों शव बेटे और गांव की युवती का है, ओडिसा पुलिस के साथ हम मौके पर भी गए ,बॉडी व कपड़े देख कर हमने पहचान लिया. उसे उतारने से पहले चंदाहांडी पुलिस ने गुगल मैप से सीमा को देखा, फिर अपना सीमा नहीं होना बताकर बगैर कार्यवाही के बिना डेड बॉडी लिए वापस आ गए. इसके पहले देवभोग पुलिस भो बेरंग लौट आई थी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग बहन ने बड़े भाई को कुल्‍हाड़ी से काटकर मार डाला, मोबाइल पर बात करने से रोकने पर थी नाराज

सीमा विवाद के चलते अबतक नहीं हुई कार्रवाई

अब सीमा नाप के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है, 3 मई को देवभोग थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ ऋषि झरन इलाका निकले, बताए गए संभावित स्थल को देखने वाले के अलावा वन कर्मी भी साथ रखे हुए थे ताकि स्थल का पता चल सके. डेड बॉडी वाले स्थल से लगभग 2 किमी पहले देवभोग पुलिस भी वन विभाग द्वारा बनाए गए मूनारा के पास रुक गई. थाना प्रभारी गावड़े ने बताया कि गूगल मैप से भी सीमा कन्फर्म किया उसके बाद वापस लौट गए. लौटने से पहले चंदाहांडी पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. आज उन्होंने घटनास्थल को अपने सीमा पर नहीं होना बताया. उन्होंने कहा कि यह वन क्षेत्र है, इसलिए वन विभाग को सीमा निर्धारण की पुष्टि करते पत्राचार किया गया है. घटना छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई, तो आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा.

बता दें कि शव में सड़न व बदबू आ रही थी. देवभोग थाना क्षेत्र के साहस खोल इलाके के ग्रामीण ऋषिझरन इलाके में तेंदू पत्ता तोड़ने जाते है, बदबू आने पर ग्रामीणों ने 3 दिन पहले ही बोडी और बाइक देख लिया था, लेकिन डर के कारण केवल आपस में चर्चा कर रहे थे.

14 अप्रैल से लापता थे युवक-युवती

दोनों युवक-युवती 14 अप्रैल से लापता थे. इसे लेकर देवभोग थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. प्रेम प्रसंग के चलते दोनो एक ही दिन में घर से लापता हो गए. 15 अप्रैल को दोनो के परिजनों की सूचना पर देवभोग पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी.

ज़रूर पढ़ें