Chhattisgarh: देवेन्द्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब 7 दिन और जेल में रहेंगे बंद, 3 सितंबर को होगी सुनवाई
Chhattisgarh News: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बड़ गई है, अब वह 7 दिन और जेल में रहेंगे. मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है. बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
7 दिन और जेल में रहेंगे देवेन्द्र यादव
मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई. 17 अगस्त गिरफ्तारी के बाद से ही वे जेल में हैं. कोर्ट ने 17 अगस्त से 3 दिन तक और फिर 20 अगस्त से 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी. अब फिर देवेंद्र यादव की पेशी 3 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल की कार रोकने के मामले में भिलाई के तीन थानों का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने खदेड़ा
बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है विधायक की गिरफ्तारी
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए. कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी.