Chhattisgarh: डीजल चोर गिरोह ने अंबिकापुर पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडे से किया हमला, आरोपी भागे, सिर्फ चोरी की धाराओं में हुई कार्रवाई
Chhattisgarh News: अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे में डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है, और ये गिरोह पुलिस पर भी भारी पड़ रहा है. शनिवार की रात अंबिकापुर से लगे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सांडबार बैरियर के पास गिरोह ने पुलिस की गाड़ी पर ही हमला कर दिया और इसके बाद गिरोह के सदस्य बोलेरो वाहन में भाग गए, हालांकि पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में सिर्फ चोरी की धाराओं के तहत ही कार्रवाई की है, जबकि पुलिस जवानों और पुलिस की गाड़ी पर भी लाठी डंडे से हमला किया गया. ऐसे में आखिर पुलिस किन वजहों से गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा और डकैती की धाराओं के कार्रवाई नहीं कर रही है, यह बड़ा सवाल है.
डीजल चोर गिरोह ने अंबिकापुर पुलिस की गाड़ी पर किया हमला
शनिवार की रात 10 बजे के करीब अंबिकापुर के पास स्थित सांडबार बैरियर के पास खड़े ट्रैकों से डीजल चोर गिरोह के द्वारा डीजल की चोरी की जा रही थी. जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी. तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही गिरोह के सदस्यों को पुलिस की गाड़ी के आने की भनक लगी, चोर गिरोह के सदस्य लाठी डंडे लेकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ गए और गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही जवानों पर भी हमला किया और यह सारा घटनाक्रम वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल को लगी तो वे भी थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की धाराओं के तहत कार्यवाही की है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कोतमा का यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और सरगुजा के अलग-अलग नेशनल हाईवे में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करता है. पेट्रोल पंप मालिकों का तो यहां तक कहना है, कि पेट्रोल पंप में आने वाले डीजल और पेट्रोल को भी टैकर से चोर पार कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें- भिलाई में जल्द पूरा होगा गारमेंट फैक्ट्री के निर्माण का काम, एक हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार
डीजल चोर गिरोह अबतक कोई सख्त कार्रवाई नहीं
जानवरों की माने तो मध्य प्रदेश का यह डीजल चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और जब पकड़ में आता है तो पुलिस के अधिकारियों से सीधे तौर पर सेटिंग करने की कोशिश करता है. कई बार यह गिरोह अपने मंसूबे में सफल भी हो जाता है और यही वजह है कि डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह के खिलाफ अब तक सख्त कार्यवाही नहीं हो सकी है ऐसे में ट्रक मालिक परेशान हैं, क्योंकि जहां भी ट्रक सड़क किनारे खड़ा हो रहा है ट्रकों से गिरोह के सदस्य डीजल की चोरी कर ले रहे हैं. ट्रक चालक जब इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ भी मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं.
पुलिस की गाड़ी पर कोई हमला नहीं हुआ – प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे
इस पूरे मामले पर मणिपुर पुलिस चौकी की प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे से जब बात की गई तो उनका कहना था की डीजल चोर रात में नहीं दिन में पकड़ा गया है, और रात में पुलिस की गाड़ी पर कोई हमला नहीं हुआ है. वहीं सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस गाड़ी पर हमला करते कर चोर गिरोह के सदस्य दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है, कि सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद होने के बाद भी पुलिस हकीकत बताने से क्यों बच रही है.