Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दिव्यांजनों के लिए बनेगा दिव्यांग पार्क, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने की घोषणा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दिव्यांजनों के लिए दिव्यांग पार्क बनाया. इसे लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मांग की थी, जिसको अब मंजूरी भी मिल गई हैं. केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने इसकी घोषणा कर बताया कि 5 एकड़ जमीन में यह भव्य दिव्यांग पार्क बनने जा रहा है, जो आकर्षक और सुंदर बनाया जाएगा.
दिव्य कला मेला में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार
केंद्रीय सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार का संबोधन दिव्य कला मेला को किया संबोधित दिव्यांगों को पहले तरह तरह के नाम से बुलाया जाता था दिव्यांगों के आरक्षण को 4 प्रतिशत किया गया सुगम्य भारत अभियान प्रारंभ किया गया बृजमोहन अग्रवाल हमारे साथ बोर्ड में शामिल थे. 16 दिव्यांग कला मेला का आयोजन अलग अलग शहरों में हुआ है दिव्य कला शक्ति का आयोजन राष्ट्रपति भवन से प्रारंभ किया गया था दिव्य कला शक्ति का देशभर में 12 कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की थी दिव्यांग पार्क की मांग
आर्थिक, सामाजिक रूप से दिव्यांग जनों को सशक्त बनाना है कार्यक्रम का उद्देश्य था, कि दिव्यांग उद्यमियों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म मिले
बड़ी खबर रायपुर में बनेगा दिव्यांग पार्क दिव्य कला मेला में केंद्रीय मंत्री विरेंद्र कुमार ने की घोषणा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की थी मांग केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से मांगा 5 एकड़ सरकारी जमीन 5 एकड़ शासकीय जमीन में होगा दिव्यांग पार्क का निर्माण