Chhattisgarh: सरगुजा में भीषण गर्मी से बिजली की 40 फीसदी खपत बढ़ी, घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान
Chhattisgarh News: सरगुजा भीषण गर्मी से उबल रहा है. वहीं बिजली की अघोषित कटौती से आम के साथ खास सभी परेशान हैं, क्योंकि बिजली घंटो गुल रह रहा है. वहीं इस नौतपा में बिजली की खपत भी 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है, लेकिन बिजली विभाग व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रहा है, और लोगों में गुस्सा है.
गर्मी शुरू होते ही बढ़ी बिजली गुल कि समस्या
नौतपा ने बिजली की समस्या गंभीर हो गई है, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग के अफसर लापरवाही बरत रहें हैं. लापरवाही की बात हम इसलिए कह रहें हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले विभाग बिजली का मेंटेनेस करता है लेकिन इसके बाद भी गर्मी शुरू होते ही बिजली गुल होने की समस्या बढ़ जाती है और इस नौ तपा में गर्मी से परेशान भाजपा के पार्षदो ने बिजली विभाग के अफसर से मुलाक़ात कर समस्या दूर करने की मांग की, वहीं समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. विस्तार न्यूज़ इस बीच भाजपा पार्षद मंजूषा भगत के घर पहुंची और उनसे बिजली की समस्या को जाना लेकिन तब उनके घर भी बिजली गुल थी, उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से लोग रात में नहीं सो पा रहें हैं तो पानी की आपूर्ति चरमरा गई है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोग गुस्से में हैं इसलिए भाजपा के पार्षदो ने बिजली दफ्तर पहुंच अपनी समस्या से अफसरों को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली डॉक्टर कमांडर को किया गिरफ्तार
सरगुजा में 43 डिग्री पहुंचा तापमान
बिजली के घंटो गुल रहने से पंखा कूलर बंद हो रहा है लेकिन बिजली विभाग के दफ्तर में बिजली गुल नहीं हो रही है. वहीं जब तक बारिश नहीं होती तब तक गर्मी कम होने और बिजली की समस्या दूर होने की कोई उम्मीद नहीं है। दूसरी तरफ फ्यूज कॉल की शिकायत भी बढ़ गई है, क्योंकि सरगुजा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, तो बिजली की खपत सरगुजा में सामान्य दिनों में 90 मेगावाट लेकिन अब 130 मेगावाट तक पहुंच गया है। शहर में हर रोज सामान्य दिनों में 60-70 बिजली गुल होने की शिकायत रहती थी लेकिन अब 200 तक हर रोज शिकायत पहुंच रही है.
वहीं गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से हर रोज ट्रांसफार्मर फेल हो रहें हैं. तो बिजली मेंटेनेस करने वाले कर्मचारियों के आधे पद खाली हैं. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, और बिजली की समस्या से इस नौतपा में राहत मिलेगी इसकी उम्मीद नहीं है, और यही वजह है कि बिजली गुल होने से लोगों का गुस्सा कभी भी भड़क सकता है.
कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने दी जानकारी
बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने बताया कि बिजली की खपत नौतपा में बढ़ा और ओवर लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फेल हों रहें हैं, वहीं शिकायत बढ़ी है, कर्मचारियों की कमी है इसके कारण मेंटेनेस में परेशानी है तो लोगों में गुस्सा है.