Chhattisgarh: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
Chhattisgarh News: जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. जहां नक्सलियों के PLGA की कंपनी नम्बर 02 के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है.
मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर
सर्चिंग के दौरान 03.09.2024 की सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें 9 नक्सली मारे गए है. घटनास्थल से शवों के साथ SLR, 303,और 12 बोर हथियार बरामद होने की खबर है. फ़ायरिंग रुक-रुक कर जारी है.अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित है. सर्च अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी.
सीएम विष्णु देव साय ने किया ट्वीट
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 3, 2024