CGMSC घोटाला मामले में EOW का बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ के CGMSC घोटाले में ईओडब्लू ने बड़ा एक्शन लिया है. EOW की टीम ने देर रात तत्कालीन CGMSC के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
CGMSC Scam

गिरफ्तार आरोपी

CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ के CGMSC घोटाले में ईओडब्लू ने बड़ा एक्शन लिया है. EOW की टीम ने देर रात तत्कालीन CGMSC के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

EOW ने 5 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

EOW की टीम ने राम बसंत कौशिक, डॉ अनिल परसाई, छिरोद रावटिया, कमलकांत पाटनवार, दीपक बांधे शामिल है. गिरफ्तारी के बाद आज सभी आरोपियों को EOW की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर Chhattisgarh में सियासत, कांग्रेस ने पूछा- ‘क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस?

क्या है CGMSC घोटाला?

बता दें कि छत्तीसगढ़ CGMSC घोटाले में अधिकारियों और कारोबारियों ने सरकार को 411 करोड़ रुपए का कर्जदार बना दिया. IAS, IFS समेत अफसरों ने मिलीभगत कर सिर्फ 27 दिनों में 750 करोड़ रुपए की खरीदी कर ली. इस केस में मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा EOW की रिमांड पर है.

सरकार ने मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

वहीं साय सरकार ने 411 करोड़ रुपये के CGMSC घोटाला मामले में दुर्ग स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया. इसमें रिएजेंट और उपकरण खरीदी में घोटाला हुआ है.

ज़रूर पढ़ें