Chhattisgarh: CM के निर्देश के बाद प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर्स पर छापा, ड्रग इंस्पेक्टर ने की 20 से अधिक की जांच

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के बाद खाद व औषधि प्रशासन विभाग प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर की जांच कर रहा है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा समेत कई स्थानों पर इस बात की जांच हो रही है कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक गलत तरह से दवाओं की बिक्री तो नहीं कर रहे हैं.
Chhattisgarh News

मेडिकल स्टोर में जांच करते अधिकारी

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के बाद खाद व औषधि प्रशासन विभाग प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर की जांच कर रहा है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा समेत कई स्थानों पर इस बात की जांच हो रही है कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक गलत तरह से दवाओं की बिक्री तो नहीं कर रहे हैं. राज्य की जन-सामान्य को उच्च गुणवत्ता की दवा, फूड सप्लीमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल्, मल्टीविटामिन, बेबी बेबी फूड इत्यादि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य खाद्य व औषधि प्रशासन द्वारा राज्य के सभी संभागों राजधानी रायपुर सहित, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर व सरगुजा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर सघन जांच अभियान प्रारंभ की गई है एवं संदेहास्पद दवाओं और फूड स्पलीमेंट के नमूने लिए गए हैं.

प्रदेश भर के इन मेडिकल स्टोर्स में हुई जांच

रायपुर में लक्ष्मी मेडिकल हॉल, न्यू राजेंद् नगर, ⁠फ्रेंक रॉस फार्मेसी, श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरा पारा अरिहंत फार्मा, फरिश्ता काम्प्लेक्स शामिल है. दुर्ग में जिनदत्त मेडिकल एजेंसी, टी वी एस फार्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्री नगर भिलाई, मनोहर मेडिकोज सेक्टर -9 हॉस्पिटल भिलाई ,टी सी मेडिकोज में जांच हुई है.

ये भी पढ़े- पीएम जनमन योजना कैसे बदलेगा आदिवासियों का जीवन? जानिए इस स्कीम में क्या है खास

बिलासपुर में इन जगहों से लिए गए नमूने

बिलासपुर में पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा, गणपति मेडिकल तोरवा, देवांगन मेडिकल मोपका, सुन ट्रेडर्स तेली पारा, भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन साथ ही सरगुजा में कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर, नेताजी फार्मा अंबिकापुर, श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर के अलावा बस्तरमे दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर, शक्ति सेल्स जगदलपुर , रॉयल मेडिकल जगदलपुर शामिल है.

इनके दवाईयों की होगी जांच

1. GRD बिक्स प्रोटीन
2. ⁠सिगनुत्रा ग्रोविवा
3. ⁠पीडियास्योर
4. ⁠प्रोहन्स-डी डायबिटीज केयर
5. ⁠ऑस्ट्रो मल्टीविटामिनस सिरप
6. ⁠ए टू जेड मल्टीविटामिन सिरप
7. ⁠जीनोविट मल्टीविटामिन कैप्सूल
8. ⁠स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन -जेड
9. ⁠मोकटल मल्टीविटामिन मल्टीमिनीराल्स सिरप
10. ⁠बेंफिसियल हेल्थ सल्पीमेंट
11. ⁠प्रोग्रेट प्रोटीन पॉवडर
12. ⁠एन्दुरा मॉस वेट गेनर
13. ⁠लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल
14. ⁠पैक्ड क्यू -10 सिरप
15. ⁠पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लीमेंट प्रोटीपी
16. ⁠पैक्ड मल्टीविटामिन मल्टीमिनीरल्स
17. जिंसी टोटल हेल्थ

ज़रूर पढ़ें