Chhattisgarh: राइस मिलर्स के समर्थन में उतरे पूर्व गृह मंत्री, PM मोदी-शाह को पत्र लिखकर बताई यह बड़ी परेशानी
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार और राइस मिलर्स के बीच तकरार अभी भी जारी है. एक बार फिर राइस मिलर्स हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण धान खरीदी केंद्रों पर उठाव का काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में धान खरीदी पर ठप पड़ी हुई है. राइस मिलर्स की परेशानी को लेकर राज्य के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमाल को पत्र लिखा है.
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमाल को पत्र लिखकर राइस मिलर्स की समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने राइस मिलरों का 3 साल के बकाया भुगतान करवाने की बात कही है. साथ ही राइस मिलर्स और शासन के बीच सामंजस्य स्थापित करवाने का भी आग्रह किया है.
पत्र में उन्होंने लिखा- ‘हमारा प्रदेश ‘धान के कटोरा’ के नाम से पूरे देश में विख्यात है. अब हमारी सरकार पूरे प्रदेश में हमारे किसान अन्नदाता का एक-एक दाना खरीदने के लिए मोदी जी की गारंटी के साथ प्रतिबद्ध है. जिसे प्रदेश सरकार पूर्ण करने के लिए किसानों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध करा रही है. जिससे आज हमारे देश में के पास अद्भुत भंडार खाद्यान का उपलब्ध है. इसके लिए आपको एवं प्रदेश सरकार को सादर धन्यवाद क्योंकि जिस देश में अन्नदाता को अपने उपार्जित फसल का उचित मूल्य दिया जाता है. यहीं का किसान खुश तो पूरा प्रदेश खुशहाल होगा. शासन द्वारा खरीदे गए किसान के धान को चढ़ाव कर देश की महत्वपूर्ण व्यवस्था जिसे PDS कहते हैं, जिससे सम्पूर्ण प्रदेश गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध प्रदेश सरकार करा रही है उसे राइस मिलर कहते हैं. इसको प्रदेश सरकार की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. यदि इन्हें अपने कार्य का पैसा दो-तीन साल से नहीं मिलेगा तो वो इतनी बड़ी इंडस्ट्री कैसे चलाया जाएगा.’
डिप्टी CM अरुण साव के घर मंत्रियों की बैठक
राइस मिलर्स की हड़ताल को लेकर शनिवार को डिप्टी CM अरुण साव के घर मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में मंत्री OP चौधरी और श्याम बिहारी जायसवाल जायसवाल के साथ- साथ खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए हैं.