Chhattisgarh: पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बृजमोहन अग्रवाल को दिया बड़ा ऑफर, बोले- कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा
Chhattisgarh News: रायपुर से सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर खूब चर्चा हो रही. इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा हलचल मचाते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक बड़ा ऑफर दिया है, उन्होंने कहा कि अगर बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में आ जाते हैं, तो उन्हें जो भी चाहिए, वह मिलेगा.
शिव डहरिया का ऑफर, बोले – कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा
कांग्रेस नेता डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी छह महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं. ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में. लेकिन हम उनको ऑफर देते हैं वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा. क्या विधायकों को भी साथ लेकर आएंगे, इस पर शिव डहरिया ने कहा कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं. आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बलौदाबाजार में 20 जून तक लागू रहेगी धारा 144, जारी हुआ आदेश
प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव को लेकर की बात
उन्होंने महापौर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर कहा कि पिछली सरकार में जो नियम बनाए थे बहुत अच्छा नियम थे. सब सरकार की अपनी राय होती है, सरकार नियम बदल कर करना चाह रही है. जनता क्या चाहती है उसपर भी ध्यान रखना चाहिए. बीजेपी पहले से अनुसूचित जाति वर्गो के खिलाफ है. आरक्षण पर भी बीजेपी हमेशा विरोधी रही है, भाजपा नहीं चाहती कि अनुसूचित जाति को उनका अधिकार मिले.