Chhattisgarh News: अच्छी मजदूरी का झांसा देकर मैनपाट के चार आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बनाया बंधक, प्रशासन ने छुड़ाया

Chhattisgarh News: कलेक्टर विलास भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर अमल करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से मात्र 4 दिन के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं.
Chhattisgarh News

छुड़ाए गए 4 ग्रामीण अपने परिजन के साथ

Chhattisgarh News: सरगुजा के मैनपाट इलाके में रहने वाले चार युवाओ को अच्छी मजदूरी दिलाने का झांसा देकर कर्नाटक ले जाकर बंधक बना लिया गया. इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने अफसरों को जानकारी दी और कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम की सक्रियता से कर्नाटक में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के चार ग्रामीणों की सकुशल घर वापसी रविवार को हुई.

4 ग्रामीणों को कर्नाटक में बनाया था बंधक

जिले के मैनपाट क्षेत्र के चार ग्रामीण कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे. इन ग्रामीणों को मैनपाट के एले नामक व्यक्ति ‌द्वारा ज्यादा मजदूरी वेतन का लालच देकर ले जाया गया था. किंतु वहां ले जाकर उन्हें कम वेतन दिया जा रहा था. साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिले वापस नहीं आने दिया जा रहा था. दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे लोगों में राकेश, विजय, सागर, शिवचरण शामिल हैं. ग्राम कोट कापापारा थाना सीतापुर के निवासी राकेश ने किसी तरह अपने बड़े भाई संतोष कुमार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया. जिसपर संतोष ने प्रशासन से संपर्क कर किया और उन्होंने ग्रामीणों के सुरक्षित घर वापसी के सम्बन्ध में आवेदन दिया.

ये भी पढ़ें- बृहस्पति बाजार के सब्जी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, यह प्रशासन का तानाशाही रवैया- कांग्रेस नेता शैलेश पांडे

प्रशासन ने सभी को छुड़ाया

कलेक्टर विलास भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर अमल करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से मात्र 4 दिन के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं. बता दे कि इस इलाके से पहले भी मजदूरों को कई बार बंधक बनाने की खबरे आ चुकी हैं. स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं होने से युवा दूसरे प्रदेश काम करने चले जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें