CG News: निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में बड़ा बदलाव, अध्यक्षों की गई नियुक्ति, गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया पद, बोले- मेरे कंधे असमर्थ

CG News: भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं
Chhattisgarh News, CG Cabinet Decision

सीएम विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार यानी 3 अप्रैल को निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्षों और उपाध्यक्ष पदों की सूची जारी की गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home MinisterAmit Shah) के छत्तीसगढ़ दौरे के ठीक दो दिन पहले ये सूची जारी की गई. निगम और मंडल में अध्यक्ष पदों पर पार्टी के सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिन नेताओं ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें ये इनाम मिला है. राज्य सरकार की ओर से जारी इस लिस्ट में 36 नाम हैं, जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है.

क्रेडा के अध्यक्ष बने भूपेंद्र सवन्नी

बड़े नामों की बात करें तो भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं. सौरभ सिंह खनिज विकास निगम के अध्यक्ष, शशांक शर्मा छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष, राजीव अग्रवाल CSIDC के अध्यक्ष और संजय श्रीवास्तव को नागरिक आपूर्ति निगम की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक महसके को CGMSC की जिम्मेदारी सौंपी गई.

ये भी पढ़ें: बुर्का पहनकर शो रूम में घुसा चोर, फिल्मी स्टाइल में की 30 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

गौरीशंकर श्रीवास ने जताई नाराजगी

गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने नाराजगी जताई है. पद लेने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं. इसलिए पद स्वीकार नहीं. संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूं. धन्यवाद

यहां देखिए पूरी लिस्ट

ज़रूर पढ़ें