Chhattisgarh: क्या अगले दो दिनों में होगा मंत्रिमंडल विस्तार? अचानक रद्द हुआ राज्यपाल का जगदलपुर दौरा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 2 दिन के जगदलपुर दौरे पर जाने वाले थे. जिसे रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहे है कि निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के पहले छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
Chhattisgarh news

राज्यपाल रमेन डेका

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 2 दिन के जगदलपुर दौरे पर जाने वाले थे. जिसे रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के पहले छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

राज्यपाल का 2 दिवसीय राज्यपाल दौरा रद्द

राज्यपाल रमेन डेका 27 और 28 दिसंबर को जगदलपुर के दौरे पर जाने वाले थे. वहां वे जगदलपुर में अधिकारियों की बैठक लेने वाले थे. वहीं इसके पहले अचानक उनका दौरा रद्द कर दिया गया. इसके कारण का अभी पता नहीं चला है.

अगले दो दिन में हो सकता है, मंत्रिमंडल का विस्तार

नगरीय निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के ठीक पहले राज्यपाल का दौरा हुआ, जिससे ये माना जा रहा कि आने वाले 2 दिनों में दो से तीन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसे लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur में 21 करोड़ की लागत से बना लखीराम ऑडिटोरियम हो रहा बर्बाद, 40 लाख रुपए का बिजली बिल भी बकाया

31 दिसंबर को लागू हो सकती है ‘आचार संहिता’

बता दें कि इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होना है, वहीं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए 31 दिसंबर को आचार संहिता लागू हो सकती है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ऐलान कर सकता है. साथ ही राज्य में निर्वाचन चुनाव का भी ऐलान हो सकता है. बता दें कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी होगी.

छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला

बता दें कि छत्तीसगढ़ और हरियाणा में 90-90 सीटों की विधानसभा है. दोनों राज्यों में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 12+1 का फॉर्मूला है, लेकिन 2024 में हरियाणा की नायाब सिंह सैनी सरकार में 13+1 का फॉर्मूला से मुख्यमंत्री के साथ 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसलिए छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्री और 1 मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.

इन नेताओं के नाम सबसे आगे

3 मंत्री पद के लिए कुल 7 नेताओं के नामों की चर्चा हो रही है.

रायपुर संभाग से 4 नेताओं का नाम

  • रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत– रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत को सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है. अगर वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाया जाता है तो इनका नाम आ सकता है.
  • कुरूद विधायक अजय चंद्राकर- रमन सरकार में 10 साल मंत्री रहे. इन्हें सरकार के कामकाज में लंबा अनुभव है. कई महत्वपूर्ण विभाग में मंत्री रह चुके हैं.
  • नए विधायकों में रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण के सुनील सोनी का नाम की भी चर्चा में है.
  • बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल- अमर अग्रवाल भी रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. वह बिलासपुर संभाग के बड़े नेता माने जाते हैं.
  • बस्तर संभाग से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का नाम भी चर्चा में है. दिल्ली की बैठक में किरण सिंह देव के नाम पर मंथन हुआ क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष मंत्री बनाए जाएंगे तो नया प्रदेश अध्यक्ष भी बनाना पड़ेगा.
  • दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव– वह OBC वर्ग से आते हैं.

ज़रूर पढ़ें